PM Kisan Yojana : 17 वीं किस्त से पहले सरकार करेगी योजना का मूल्यांकन!

PM Kisan Yojana :

सरकार की ओर से किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है। लेकिन इन सभी में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) किसानों के बीच काफी लोकप्रिय योजना है।

इस योजना की खास बात यह है कि इसके तहत किसान को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उसके खाते में ट्रांसफर की जाती है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अब तक 16 किस्त किसानों को मिल चुकी है और उन्हें इसकी 17वीं किस्त मिलने का बेसब्री से इंतजार है।

इसी बीच पीएम किसान योजना को लेकर एक खबर आई है कि सरकार PM Kisan Yojana Ki 17vi Kist से पहले इसका मूल्याकंन करेगी। इसके लिए नीति आयोग से जुड़े विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय (डीएमईओ) ने इस योजना के मूल्यांकन के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से PM Kisan Yojana पर हर साल करीब 60,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य सीमांत और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करना है।

योजना के मूल्याकंन के पीछे क्या है वजह (What is the reason behind the evaluation of the scheme)

रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि योजना का मूल्यांकन करने का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि इस योजना से किस हद तक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा किया गया है।

कितनी होगी योजना के मूल्यांकन की अवधि (What will be the period of evaluation of the scheme)

योजना के तहत 2022-23 में 107.1 मिलियन लाभार्थी थे। अधिकारी के मुताबिक योजना के पहले और बाद के विश्लेषण के लिए अध्ययन के प्राथमिक घटक की संदर्भ अवधि 2020-21 से 2023-24 तक होगी। वहीं माध्यमिक अध्ययन की संदर्भ अवधि 2017 से 2023 तक होगी।

इसमें से शीर्ष 17 राज्यों में करीब 95 प्रतिशत पीएम किसान लाभार्थी हैं। योजना के लिए वर्ष 2024-25 के लिए 60,000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष के बजटीय और संशोधित अनुमान के समान है।

कब आएगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (When will the 17th installment of PM Kisan Yojana come)

इसे देखते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त (17th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) जून 2024 के आखिरी सप्ताह या जुलाई में किसानों को मिल सकती है।

इसेभी पढ़िए – UP किसान उदय योजना में ऐसे करें अप्लाई, पूरा प्रोसेस जानिए!

किसानों को मिलेगा पशु शेड योजना का लाभ! महिलाओं को काम करने की नहीं है जरुरत, सरकार दे रही है पैसा! TATA 1kw Solar Panel लगवाने का खर्च! Free Solar Rooftop Yojana: घर बैठे फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, जल्दी करें आवेदन PM Kisan Yojana का पैसा नहीं आया तो ये हो सकते हैं कारण?