प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 300 किसानो को देंगे आवास की सैगात। 

तीसरी बार केंद्र सरकार बनाने के बाद Prime Minister Narendra Modi 18 जून को वाराणसी का दैरा करेंगे।

पीएम मोदी वहां जाकर किसानों से बातचीत करेंगे और उनके द्वारा उगाई गई सभी फसलों को देखेंगे।

इसी के साथ-साथ प्रधानमंत्री द्वारा 300 किसानो को आवास की सैगात भी दी जाएँगी। यानि Awas Yojana का लाभ दिया जायेगा।

साथी ही PM-Kisan Samman Nidhi की घनराषि किसानो के खाते में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिये भेजी जाएँगी।

किसानो को डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए जायेंगे, जिससे किसान आसानी से लाभ उठा सकेंगे।

इस Kisan credit card से आप खत या फिर खेती से जुडी चीजे आप खरीद सकते है।

यदि आप इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो ऑनलाइन वेबसाइट सभी ले सकते है।